जय श्री राम
श्री रामचरितमानस की सिद्ध दोहा और चोपाई
अर्थात - हनुमान जी को उस समय हैरानी हुई जब लंकिनी उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ी हो गई। लंकिनी ने कहा, 'प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राखी कौशलपुर राजा। यानी आप अपने हृदय में श्रीराम को रखें और लंका में प्रवेश करें। '
इस चौपाई का प्रयोग कब और कहाँ और कैसे करें ----
जब भी आप किसी भी नगर या शहर(अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखकर) मै प्रवेश करें या जाएँ तो इस चोपाई का एक बार जरूर पाठ करें या बोले |
अब ऐसा करने से क्या होगा
होगा ये कि वो शहर या नया नगर आपके अनुकूल हो जायगा और जिस भी काम से आप गए हो उस काम मै कैसी ,कोई भी दिक्कत आने वाली होगी वो नहीं भगवन राम का यह मंत्र चोपाई किसी कवच से कम नहीं है | |
नोट - यह प्रयोग आजमाया हुआ है
कृपा करके पूर्ण विस्वास के साथ करके देखें सफलता निश्चित मिलेगी |
अपने प्रभु मै विश्वास रखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANK YOU