जय श्री राम
श्री रामचरितमानस की सिद्ध दोहा और चोपाई
चलत विमान कोलाहल होहि , जय रघुवीर कहें सब कोई ||
अर्थात -
विमान के चलते समय बड़ा शोर हो रहा है। सब कोई श्री रघुवीर की जय कह रहे हैं। विमान में एक अत्यंत ऊँचा मनोहर सिंहासन है। उस पर सीताजी सहित प्रभु श्री रामचंद्रजी विराजमान हो गए॥
इस चौपाई का प्रयोग कब और कहाँ और कैसे करें ----
- जब भी आप अपने वाहन ( कार ,बाइक ,साइकिल ,ट्रक,ट्रैक्टर आदि ) मे बैठें या यात्रा प्रारंभ करैं , तो इस चोपाई का एक बार जरूर पाठ करैं | इससे आपका वाहन हमेशा आपके प्रति सजग रहेगा और कभी भी पंचर या एक्सीडेंट होने की संभावना नहीं रहेगी | और आपकी यात्रा हमेशा मंगलमय होगी
- जब भी आप अपने कारखाने या फैक्टरी मै कोई मशीन को चालू (स्टार्ट) करें तो भी इस चोपाई का पाठ करें इससे आपके कारखाने की मशीन मै कभी कोई गड़बड़ी या अनहोनी घटना होने की संभावना बिलकुल काम हो जायगी या फिर नही होगी |
नोट - यह प्रयोग आजमाया हुआ है
कृपा करके पूर्ण विस्वास के साथ करके देखें सफलता निश्चित मिलेगी |
अपने प्रभु मै विश्वास रखें
"जय जय श्री राम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANK YOU