बुधवार, 25 दिसंबर 2024

जब बिल्ली रास्ता काटे तो ये करें......

 

जब बिल्ली रास्ता काटे तो ये करें.


▪️किसी कार्य पर जाते समय यदि बिल्ली रास्ता काट जाए, तो यथासम्भव तुरंत वापिस घर आ जाएँ, एक गिलास जल पीजिए, जूते-चप्पल आदि उतार कर कुछ देर विश्राम कीजिए, फिर पुन: कार्य हेतु प्रस्थान करें। दोष परिहार होगा।


▪️बिल्ली के रास्ता काटते समय यदि वापिस आना सम्भव न हो, तो वहीं पर रूक जाएँ तथा कुछ व्यक्तियों को निकल जाने के पश्चात ही गमन करें। ऐसा करने से दोष परिहार हो जाता है।


▪️ कभी-कभी क्या होता है कि जब बिल्ली रास्ता काटती है, तो वह पूरा रास्ता नहीं काटती, कुछ भाग छूट जाता है, ऐसी स्थिति में बिल्ली ने जिस तरफ से रास्ता नहीं काटा है अथवा उसके द्वारा कुछ रास्ता छूट गया है, तो आप उसी रास्ते से निकल जाएँ, जो बिल्ली द्वारा छूट गया है, इससे भी दोष परिहार होगा।


▪️कुछ विद्वानों का कथन है कि बिल्ली का बाएँ तरफ से रास्ता काटना अशुभ नहीं होता है। क्योंकि जैसे ही बिल्ली दायीं ओर से रास्ता काटेगी तो सामने से आने वाला व्यक्ति बायीं ओर हो जाएगा, ऐसा करने से किसी प्रकार का अशुभ फल प्राप्त नहीं होगा।


▪️इसलिए बिल्ली जब दायीं ओर से रास्ता काटे, तो सामने से किसी अन्य व्यक्ति के निकलने का इंतजार करना चाहिए, न कि अपनी बायीं या दायीं ओर से।





कुछ ये उपाय भी किए जा सकते हैं  

अपने इष्टदेव या हनुमान जी को प्रणाम करें| 

सूर्य नमस्कार करें|

'रां राहवे नम:' मंत्र बोलें|
 
अपने से पहले किसी और के निकलने का इंतज़ार करें|
 
अगर आप अकेले या गाड़ी से जा रहे हैं, तो दो मिनट रुकें|
 
अगर आप सुमसान रास्ते पर हैं, तो अपने इष्ट देवता या गुरू, माता-पिता में से किसी का भी स्मरण करें|

अगर किसी राहगीर ने उस बिल्ली को नहीं देखा है, तो दुर्गा सप्तशी में दिए सर्वाबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि एवमेव त्वया कार्यमस्मद्दैरिविनाशनम्मंत्र का नौ बार स्मरण करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

THANK YOU

Impotant

रोचक कहानी संपत्ति बड़ी या संस्कार

       दक्षिण भारत में एक महान सन्त हुए तिरुवल्लुवर। वे अपने प्रवचनों से लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे। इसलिए उन्हें सुनने के लिए दूर-...