जय श्री राम
"सियाराम मय सब जग जानी,
करहुं प्रनाम जोरि जुग पानी"
पूरे संसार में श्री राम का निवास है, सबमें भगवान हैं,
और हमें उनको हाथ जोड़कर प्रणाम कर लेना चाहिये
रामचरितमानस की चौपाइयों में ऐसी क्षमता है कि इन चौपाइयों के जप से ही मनुष्य बड़े-से-बड़े संकट में भी मुक्त हो जाता है। इन मंत्रो का जीवन में प्रयोग अवश्य करे प्रभु श्रीराम आप के जीवन को सुखमय बना देगे।।
काम सफल करने के लिए
जब जब भी आप किसी भी नए काम को सुरु करने जा रहे हो या पुराने किसी भी काम को ही दुबारा फिर से सुरु करने जा रहें हो तो इस चोपाई का पूरे मन से पूर्णं विश्वास के साथ जाप या बोलते हुए काम प्रारंभ करते हैं तो कार्य सफल निश्चित है |
स्मरण करने योग्य बात
जय श्री राम भक्तों आपका प्रभु श्री राम, माता सीता, हनुमान जी, तुलसीदास जी, श्री रामचरितमानस और स्वयं मै पक्का विस्वास होना चाहिए | क्योकि जितना ज्यादा आपका विश्वास होगा उतनी जल्दी आपकी इच्छा होगी | और आपके सारे काम सफल होंगे |
यदि आपकी विपदा या परेशानी समाप्त हो जाती है, राम जी कृपा से, तो आप मंदिर या अपने घर के मंदिर जाके, उनका पूजन करके ,उनको भोग लगाके,उनका आभार जरूर व्यक्त करें और उनको इस समस्या से निकलने के लिए प्रभु को धन्यवाद जरूर दें |
रामायण का महाज्ञानः मुसीबत के समय इन चौपाइयों को परखना चाहिए
रामचरितमानस की चौपाइयों में ऐसी क्षमता है कि इन चौपाइयों के जप से ही मनुष्य बड़े-से-बड़े संकट में भी मुक्त हो जाता है। इन मंत्रो का जीवन में प्रयोग अवश्य करे प्रभु श्रीराम आप के जीवन को सुखमय बना देगे।।
नोट - यह प्रयोग आजमाया हुआ है कृपा करके पूर्ण विस्वास के साथ करके देखें सफलता निश्चित मिलेगी | अपने प्रभु मै विश्वास रखें
#आत्मनिरीक्षण, #भगवान, #सफलताएँ, #धर्मिककथा, #अनसुनीधर्मिककहानियाँ, #शिक्षाप्रदकहानी, #बालकहानियां, #पंचतंत्र, #हितोपदेश, #प्रेरणादायककहानी, #प्रेरककहानी, #कथा, #कहानी, #हिन्दूधर्म, #सनातनधर्म, #श्रीराम, #अयोध्या, #श्रीकृष्ण, #राधारानी, #मथुरा, #वृन्दावन, #बरसाना, #यमुना, #सरयू, #गंगा, #नर्मदा, #गोदावरी,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANK YOU