जो मांगोगे वही मिलेगा: प्रेमानंद जी महाराज
वृंदावन में राधारानी और भगवान कृष्ण की सेवा और भजन-कीर्तन में लीन कथावाचक प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, राधारानी के 28 नाम के जाप करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। वे कहते हैं कि राधारानी के ये 28 नाम महामंत्र है| जिनको जपने के बाद चाहे वह कोई लौकिक चीज हो या पारलौकिक, जो मांगोगे वही मिलेगा।
आइए जानते हैं, राधा जी ये 28 नाम क्या हैं?
राधा रानी के 28 नाम
भगवान कृष्ण की सहचरी राधा जी बरसाना के गोपों राजा वृषभानु की पुत्री थी। इसलिए वे वृषभानुसुता कहलाती हैं, जो उनके 28 पवित्र नामों से एक है। राधा जी के जिन 28 नामों से उनका गुणगान किया जाता है, वे इस प्रकार हैं:
1. राधा,
2. रासेश्वरी,
3. रम्या,
4. कृष्णमत्राधिदेवता,
5. सर्वाद्या,
6. सर्ववंद्या,
7. वृंदावनविहारिणी,
8. वृंदाराधा,
9. रमा,
10. अशेषगोपीमंडलपूजिता,
11. सत्या.
12. सत्यपरा,
13. सत्यभामा,
14. श्रीकृष्णवल्लभा,
15. वृषभानुसुता,
16. गोपी,
17. मूल प्रकृति,
18. ईश्वरी,
19. गान्धर्वा,
20. राधिका,
21. राम्या,
22. रुक्मिणी,
23. परमेश्वरी,
24. परात्परतरा,
25. पूर्णा,
26. पूर्णचन्द्रविमानना,
27. भुक्ति-मुक्तिप्रदा,
28. भवव्याधि-विनाशिनी,
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, जो इन 28 नामों को भजते हैं, उनको विश्व की ऐसी कोई इच्छा नहीं है, जो पूरी नहीं हो जाए।
राधाअष्टमी विशेष राधा जी के 28 नामो को जानिए
#आत्मनिरीक्षण, #भगवान, #सफलताएँ, #धर्मिककथा, #अनसुनीधर्मिककहानियाँ, #शिक्षाप्रदकहानी, #बालकहानियां, #पंचतंत्र, #हितोपदेश, #प्रेरणादायककहानी, #प्रेरककहानी, #कथा, #कहानी, #हिन्दूधर्म, #सनातनधर्म, #श्रीराम, #अयोध्या, #श्रीकृष्ण, #राधारानी, #मथुरा, #वृन्दावन, #बरसाना, #यमुना, #सरयू, #गंगा, #नर्मदा, #गोदावरी,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANK YOU